पाकिस्तान में कटरवादियों को बर्दाश्त नहीं हो रहा वहाँ के युवाओं का लाइफ स्टाइल

विश्व के बाकी देशों के युवाओं की तरह पाकिस्तान का युवा भी अब कटरपंथ की विचारधारा से दूर हो कर खुल कर जीना चाहता है। पाकिस्तान के युवा अब लेट नाईट पार्टीज़ और ग्लैमर की ज़िंदगी को बहुत पसंद कर रहें हैं।

पाकिस्तान में कटरवादियों को बर्दाश्त नहीं हो रहा वहाँ के युवाओं कालाइफ स्टाइल

फ़ैशन शो और म्यूजिक शो तो वहाँ अब आम बात हो गई है, युवा कट्टरपंथियों की विचारधारा से बाहर निकल कर खुले आसमान में उड़ना चाहता है। 

वास्तव में अपने को बाहर से कट्टर और मज़हबी दिखाने वाले नेता, मौलवी और फ़ौज के बड़े अफ़सरों के परिवार भी जब पूरी तरह से ऐशो-आराम और ग्लैमर की दुनिया में डूब गयें हैं, तो बाक़ी अवाम भी अब क्यों बेवक़ूफ़ बनता रहेगा, इसलिए वो भी अब खुले आसमान में उड़ रहा है और अपनी ज़िंदगी को रंगीन कर रहा है।

उसे हर वो नया अंदाज़, फैशन, मनोरंजन और लाइफ स्टाइल अपनाना है, जिसे दुनिया के बाक़ी देश अपनाते हैं।

 अवाम के इस अंदाज और जुनून को देख कर लगता है कि कट्टरवादियों का दोगलापन अब उन्हें मंज़ूर नहीं है।